तेरे वादों के बारे में तू ही जाने
मैँ तो बस अपनी वफ़ा को जानता हूँ
जिस दिन ये धड़कन दिल की रूठेगी
उस दिन ही मेरी वफ़ा टूटेगी।

तेरे वादों के बारे में तू ही जाने
मैँ तो बस अपनी वफ़ा को जानता हूँ
जिस दिन ये धड़कन दिल की रूठेगी
उस दिन ही मेरी वफ़ा टूटेगी।
एक शराब की कहानी है ये
एक शराबी की जुबानी है ये
पीता है वो सुबह-शाम जी भर के
एक शराबी की ईमानदारी है ये
सुकून देती है ये बहुत दिल में जाने के बाद
एक शराबी की मन की मानी है ये
क्यों कोसते है अक्सर सभी इसको दुनिया में
एक शराबी की दिलबर जानी है ये
बहुत हँसीन पल हो जाते है इसको पीने के बाद
एक शराबी ने खुले-आम बात मानी है ये
मेरे हांथों में जाम के प्याले है
मेरी ज़िन्दगी तेरे हवाले है
न रौंद तू इस तरह मेरी चाहत को ज़ालिम
मेरे दिल में तेरी मोहोब्बत के छाले है
किसको मिला है इस दुनिया में उम्मीद से ज्यादा साहिब
फिर क्यों रखे हम उम्मीद उस बेवफा से बफा की भला
इसलिए भी ये बात मुझे अच्छी लगी उसकी साहिब
माना दिल तोड़ा है उन्होंने, मगर टूट खुद भी गए है वो।
मैं, मेरी तन्हाई, मेरे ये गम और मेरी ये हालत
बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िन्दगी में, एक तेरे जाने के बाद।
कुछ लोग मुझे यू ही सताने आ गए
मुझे मेरे बीतें हुए दिन याद दिलाने आ गए
छीन कर मेरी खुशियों को वो मुझ से
मेरे दामन में गमो को लाने आ गए।